राजस्थान की जनसंख्या, साक्षरता, लिंगानुपात, परिवहन | Rajasthan Geography (राजस्थान का भूगोल)

 Rajasthan Geography (राजस्थान का भूगोल): ऐतिहासिक घटनाक्रम, भौतिक विभाग, राजस्थान की मिट्टिया, जलवायु एवं ऋतुए, प्राकृतिक वनस्पति, अपवाह तंत्र, खारे पानी की झीले, मीठे पानी की झीले, बांध और परियोजनाएं, कृषि और उद्यानिकी, पशुधन, जनसँख्या और साक्षरता, शिक्षा और शिक्षण संस्थान, चिकित्सा, उद्योग, खनिज, ऊर्जा, प्राकृतिक तेल और गैस , सहकारी तंत्र, खेलकूद, पर्यटन, परिवहन, राष्ट्रीय पार्क और अभ्यारण, ऐतिहासिक परिद्रस्य , किले, राजस्थान की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक स्थिति, प्रदेश की बोलिया, स्वतंत्रता संग्राम, एकीकरण, राजस्थान के किसान आंदोलन, स्वतन्त्रा सेनानी, वैज्ञानिक शोध, जातिया और जनजातिया, जन जीवन, राजस्थानी कहावतें, संत सम्प्रयदाय, लोक देवता, लोकदेविया, धार्मिक स्थल, चित्रकला, मेले और त्योहार, रीतिरिवाज़ , लोक प्रथाएं, खान पान, वेशभूषा और आभूषण , हस्त कला, लोकनाट्य, लोक वाद्य यन्त्र, जिला प्रशासन , वैधानिक संस्थाए, पंचायती राज, पप्रमुख योजनाए और कार्यक्रम, विविध   

राजस्थान की जनसंख्या, साक्षरता, लिंगानुपात, परिवहन
राजस्थान की जनसंख्या, साक्षरता, लिंगानुपात, परिवहन

राजस्थान की जनसंख्या

  • राजस्थान में प्रथम जनगणना 1872 में लॉर्ड मेयो के समय हुई।
  • प्रथम दशकीय जनगणना 1881 में लॉर्ड रिपन के समयहुई।
  • स्वतंत्रता के पश्चात जनगणना 1951 में हुई।
  • एकीकरण के बाद प्रथम जनगणना 1961 मेंहुई।
राजस्थान में ग्रामीण जनसंख्या 75 .1% है।
राजस्थान में नगरीय जनसंख्या 24.9% है।

राजस्थान में साक्षरता

  • साक्षरता अक्षर ज्ञान से संबंधित है।
  • कोटा जयपुर झुंझुनू इत्यादि साक्षरता के मामले में शीर्ष पर है।
  • जालौर सिरोही प्रतापगढ़ बांसवाड़ा साक्षरता के मामले में निम्नतम है।

राजस्थान में लिंगानुपात

  • प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या।
  • डूंगरपुर राजसमंद पाली प्रतापगढ़ में सर्वाधिक लिंगानुपात है।
  • धौलपुर जैसलमेर करौली भरतपुर में न्यूनतम लिंगानुपात है।
  • राजस्थान में ग्रामीण लिंगानुपात 933 है।
  • राजस्थान में नगरी लिंगानुपात 914है।
  • राजस्थान का कुल लिंगानुपात 928 है।
0 से 6 आयु वर्ग अर्थात शिशु लिंगानुपात 888 है।
राजस्थान में ग्रामीण शिशु लिंगानुपात 892 है।
राजस्थान में नगरी शिशु लिंगानुपात 874 है।

राजस्थान में परिवहन

परिवहन के प्रकार

  1. सड़क परिवहन
  2. रेल परिवहन
  3. वायु परिवहन

सड़क परिवहन के प्रकार

  1. राष्ट्रीय राजमार्ग
  2. राज्य राजमार्ग
  3. एक्सप्रेस हाईवे
  4. जिला सड़क
  5. मुख्य सड़क
  6. ग्रामीण सड़क

स्वर्णिम चतुर्भुज योजना

  • दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल गलियारे से संबंधित।
  • राजस्थान में इसकी लंबाई 722 किलोमीटर है।

उत्तर दक्षिण गलियारा

  • जम्मू कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ता है।
  • राजस्थान में 28 किलोमीटर जो कि धौलपुर से निकलता है।

पूर्व पश्चिम गलियारा

  • पोरबंदर गुजरात को असम से जोड़ता है।
  • राजस्थान में 528 किलोमीटर।

Tags: राजस्थान की जनसंख्या, साक्षरता, लिंगानुपात, परिवहन

  • राजस्थान की जनसंख्या 2024,
  • राजस्थान की जनसंख्या कितनी है 2011,
  • राजस्थान की जनसंख्या वृद्धि दर,
  • राजस्थान की जनसंख्या 2011 pdf,
  • राजस्थान की जनसंख्या 2023,
  • 1971 में राजस्थान की जनसंख्या,
  • राजस्थान की जनसंख्या कितनी है 2021,
  • राजस्थान की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है,
  • राजस्थान की साक्षरता दर 2022,
  • राजस्थान की साक्षरता दर 2011,
  • राजस्थान की जनसंख्या वृद्धि दर,
  • 1971 में राजस्थान की जनसंख्या,
  • राजस्थान की जनसंख्या 2011 pdf,
  • राजस्थान की जनसंख्या 2023,
  • राजस्थान की जनगणना 2022 PDF,
  • राजस्थान की जनसंख्या कितनी है 2024,
  • राजस्थान की जनसंख्या 2011,
  • Rajasthan ka linganupat 2023,
  • राजस्थान की जनसंख्या कितनी है,
  • Rajasthan ka linganupat 2011,
  • राजस्थान की साक्षरता दर कितनी है,
  • राजस्थान का जनसंख्या घनत्व कितना है,
  • 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत है,
  • राजस्थान के किस जिले में जनगणना 2011 के अनुसार सबसे अधिक ,
  • www.transport.rajasthan.gov.in apply online,
  • राजस्थान रोडवेज बस टाइम टेबल,
  • राजस्थान परिवहन विभाग आरटीओ,
  • राजस्थान में परिवहन PDF,
  • parivahan.gov.in login,
  • www.transport.rajasthan.gov.in rsrtc,
  • परिवहन विभाग, राजस्थान महत्वपूर्ण आदेश,
  • transport.rajasthan.gov.in hsrp,

FaQ राजस्थान की जनसंख्या, साक्षरता, लिंगानुपात, परिवहन


राजस्थान की 2024 में जनसंख्या कितनी होगी?

  • राजस्थान की आखिरी जनगणना 2011 में हुई थी और 2021 की अगली जनगणना 2024 तक स्थगित कर दी गई है। वर्तमान अनुमानित जनसंख्या लगभग 8.36 करोड़ है।


जनसंख्या की दृष्टि से देश में राजस्थान का कौनसा स्थान है?

  • राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान को पर्यटन नगरी के नाम से भी जाना जाता हैं। यहाँ कम जनसंख्या घनत्व के कारण जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सातवाँ सबसे बड़ा राज्य है।


2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर कितनी थी?

  • राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार, जो इसे भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा क्षेत्र बनाती है, प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व लगभग 200 है और यह राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है। इसी तरह, ग्रामीण राजस्थान में साक्षरता दर 61.44% थी। उनके लिए, पुरुष और महिला साक्षरता दर क्रमशः 76.16% और 45.8% है


राजस्थान में वर्तमान में साक्षरता दर कितनी है?

  • राजस्थान की साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत 74.04 प्रतिशत से कम है और इसकी महिला साक्षरता दर दुनिया में सबसे कम है, फिर भी साक्षरता दर बढ़ाने के प्रयासों और उपलब्धियों के लिए राज्य की सराहना की गई है। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता दर पुरुषों के लिए 76.16 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 45.8 प्रतिशत है।


राजस्थान में 1000 लड़कों पर कितनी लड़कियां हैं?

  • सही उत्तर 928 है। राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार, 928 महिलाओं की संख्या का 1000 पुरुषों का लिंगानुपात है।


राजस्थान की कुल प्रजनन दर कितनी है?

  • - कुल प्रजनन दर 2.0 जबकि राष्ट्रीय औसत 2.0 है।


राजस्थान में परिवहन के मुख्य साधन कौन से हैं?

  • बसें, पर्यटक टैक्सी और ऑटो सड़क परिवहन के मुख्य साधन हैं। राजस्थान में पहली सरकारी बस सेवा 1952 में टोंक जिले में शुरू की गई थी। राजस्थान सरकार द्वारा 1994 में सड़क नीति घोषित की गई थी, जिसे 2002 में संशोधित कर 28 अप्रैल, 2002 को नई सड़क नीति घोषित की गई।


राजस्थान में कुल कितने परिवहन जिले हैं?

  • प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जयपुर एवं जोधपुर के पदों पर राज्य प्रशासनिक सेवा वर्ग के अधिकारी पदस्थापित है तथा शेष पर परिवहन सेवा के अधिकारी कार्यरत है। जिलों में परिवहन सम्बंधी कार्याे के सुचारू रूप से सम्पादन के लिए विभाग में कुल 78 जिला परिवहन अधिकारी, 296 परिवहन निरीक्षक एवं 375 परिवहन उप निरीक्षक के पद सृजित है ।

Comments

Popular posts from this blog

Why Old Free Fire Not Comning? | FREE FIRE OLD PEAK | Old free fire return Conform Date?

सिंधु घाटी सभ्यता (हड़प्पा सभ्यता) | भारतीय इतिहास (Indian History)

राजस्थान के प्रमुख उद्योग | Rajasthan Geography (राजस्थान का भूगोल)